नयी दिल्ली , दिसंबर 03 -- वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बिगड़ती वायु गुणवत्ता से निपटने के लिये बुधवार को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की राज्य सरकारों को जनवरी से लेकर दिसंबर तक पूरे साल भर के लिए एक व्यापक योजना तैयार करने का निर्देश दिया है।
आयोग के अध्यक्ष ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि राज्यों के पास इस महीने के अंत तक इस योजना को अंतिम रूप देने का समय है जिसे जनवरी 2026 में लागू किया जाना है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम के साथ-साथ गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद के नगर निकायों को भी अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली गतिविधियों के लिए इसी तरह की कार्य योजनाएं तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
यह निर्देश बढ़ते प्रदूषण स्तर और उन्हें कम करने के हाल ही में किये गये उपायों के बेअसर रहने को लेकर बढ़ती आलोचना के बीच आया है, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर की संस्थाओं ने अपनी प्रतिक्रिया तेज कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित