मुरैना , नवम्बर 14 -- मध्यप्रदेश के मुरैना में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के बाद कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर मुरैना एसडीएम भूपेंद्र सिंह कुशवाह ने महिला पटवारी सरोज राजपूत को निलंबित कर दिया है।

वीडियो के अवलोकन में यह स्पष्ट हुआ कि मौजा दतहरा, तहसील ग्रामीण मुरैना में पदस्थ पटवारी सरोज राजपूत द्वारा अपने क्षेत्र का सरकारी कार्य स्वयं करने के बजाय एक सेवानिवृत्त पटवारी से करवाया जा रहा था, जो सेवा आचरण नियमों का गंभीर उल्लंघन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित