तिरुवनंतपुरम , जनवरी 04 -- केरल में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) चार और पांच जनवरी को वायनाड के सुल्तान बाथरी स्थित सप्त कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय लक्ष्य नेतृत्व शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगी। यह घोषणा केपीसीसी महासचिव (संगठन प्रभारी) नेय्याट्टिनकारा सनल ने की।
आज सुबह 9:30 बजे पार्टी के ध्वजारोहण के साथ शिविर का शुभारंभ होगा जिसके बाद उद्घाटन सत्र होगा। केपीसीसी अध्यक्ष, विधायक सनी जोसेफ की अध्यक्षता में होने वाली उद्घाटन बैठक का उद्घाटन एआईसीसी महासचिव के सी वेणुगोपाल करेंगे।
इस शिखर सम्मेलन में विपक्ष के नेता वी.डी.सतीशन, एआईसीसी महासचिव दीपा दास मुंशी, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य, केपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।
यह सम्मेलन केंद्र एवं राज्य सरकारों की कथित जनविरोधी नीतियों एवं शासन की विफलताओं के खिलाफ कांग्रेस के चुनाव अभियान की नींव रखेगी।
इस शिखर सम्मेलन में महंगाई, प्रशासनिक विफलता और सोने की तस्करी सहित प्रमुख मुद्दों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को और तेज करने की योजनाओं को भी अंतिम रूप प्रदान किया जाएगा।
इसमें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय समकालीन राजनीतिक घटनाक्रमों पर गहन चर्चा के साथ-साथ संगठनात्मक मामलों का भी विस्तार से विश्लेषण किया जाएगा। दो दिवसीय शिविर का समापन पांच जनवरी को दोपहर तीन बजे समापन सत्र के साथ होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित