नयी दिल्ली , अक्टूबर 24 -- कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला नीलामी के तहत तीन और कोयला ब्लॉकों के लिए हस्तांतरण पत्र जारी कर दिये, जिनसे इस प्रक्रिया में आवंटित और हस्तांतरित ऐसी खदानों की कुल संख्या 130 हो गयी है।
मंत्रालय ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि इन खदानों की क्षमता 26.7 करोड़ टन प्रति वर्ष कोयला उत्पादन की है। इनसे लगभग 37,700 करोड़ रुपये की वार्षिक आय होने और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 3.6 लाख से अधिक रोजगार सृजित होने का अनुमान है।
हस्तांतरण आदेश एक कानूनी दस्तावेज है, जो किसी कोयला खदान का स्वामित्व नीलामी के सफल बोलीदाता को औपचारिक रूप से हस्तांतरित करता है। मंत्रालय ने कहा है कि राजगामार डिपसाइड (देवनारा), तंगरडीही उत्तर और महुआगढ़ी ब्लॉकों के लिए 23 अक्टूबर को जारी कर दिये गये हैं।
तीनों खदानों में से दो में आंशिक रूप से एक का पूर्ण रूप से कोयला खोज का काम किया जा चुका है, जिनकी संयुक्त अधिकतम क्षमता लगभग 10 लाख टन वार्षिक है। लगभग 148.4 करोड़ टन के कुल कोयला भंडार वाले इन तीनों ब्लॉकों से 189.77 करोड़ रुपये केवार्षिक राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। इनमें अनुमानित 150 करोड़ का पूंजी निवेश होगा और लगभग 1352 लोगों को रोजगार मिलेगा।
मंत्रालय वाणिज्यिक कोयला नीलामी व्यवस्था शुरू होने के बाद से, लगभग 26.7 करोड़ टन प्रति वर्ष की संचयी उत्पादन क्षमता वाले 130 ब्लॉकों के लिए स्वामित्व और आवंटन आदेश जारी किये जा चुके हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित