अंकारा , दिसंबर 02 -- तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यिप एर्दोआन ने कहा कि काला सागर तट के पास हाल के दिनों में वाणिज्यिक टैंकरों पर हुए हमलों को किसी भी हाल में माफ नहीं किया जा सकता और इसके लिए सभी संबंधित पक्षों को चेतावनी जारी की गयी है।
श्री एर्दोगन ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि तुर्की के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) के अंदर हुए ये हमले स्पष्ट रूप से काला सागर में नौवहन सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। हमले उन तेल टैंकरों पर हुए जो रूस जा रहे थे और तुर्की के काला सागर तट के निकट थे।
उन्होंने कहा कि तुर्की युद्ध समाप्त करने की दिशा में हालिया गतिविधियों पर नजर रख रहा है और वह शांतिपूर्ण समाधान के लिए आवश्यक योगदान देने को तैयार है।
तुर्की अधिकारियों के अनुसार, खाली तेल टैंकर विराट पर शुक्रवार को मानवरहित सतही जहाजों (ड्रोन बोट्स) से पहला हमला हुआ। उसी दिन बाद में रूस जा रहा एक अन्य खाली टैंकर काइरोस में विस्फोट के बाद आग लग गई, जो तुर्की तट से 28 मील दूर था। शनिवार सुबह विराट पर काला सागर में दूसरा हमला हुआ जिसमें जहाज को मामूली नुकसान पहुंचा।
रूसी विदेश मंत्रालय के मुताबिक शनिवार को खुद नोवोरोसिस्क बंदरगाह पर भी हमला हुआ था और यूक्रेनी खुफिया सेवाओं ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित