कोच्चि , अक्टूबर 31 -- वाइस एडमिरल समीर सक्सेना ने शुक्रवार को दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एफओसी-इन-सी) का पदभार ग्रहण कर लिया।

वे वाइस एडमिरल वी. श्रीनिवास का स्थान लेंगे, जो भारतीय नौसेना में लगभग चालीस वर्षों की विशिष्ट सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं।

कमान परिवर्तन समारोह कोच्चि स्थित नौसेना बेस पर आयोजित किया गया। दोनों अधिकारियों ने कार्यभार सौंपने से पहले एसएनसी युद्ध स्मारक पर शहीद नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

1 जुलाई, 1989 को नौसेना में कमीशन प्राप्त वाइस एडमिरल सक्सेना एक नेविगेशन और डायरेक्शन विशेषज्ञ हैं और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और नेवल वॉर कॉलेज, न्यूपोर्ट, अमेरिका के पूर्व छात्र हैं।

उन्होंने आईएनएस अजय, सुकन्या और अक्षय सहित कई अग्रिम पंक्ति के युद्धपोतों पर सेवा की है। एक विशेषज्ञ के रूप में वह आईएनएस विराट पर दिशा-निर्देशन दल का हिस्सा थे। वह बाद में वह आईएनएस कुठार, गोदावरी और दिल्ली के नौवहन अधिकारी के रूप में कार्यरत रहे। वह आईएनएस मुंबई के कार्यकारी अधिकारी भी रहे।

उनकी कमान नियुक्तियों में मॉरीशस तटरक्षक जहाज गार्जियन और भारतीय नौसेना के जहाज कुलिश और मैसूर शामिल हैं। उन्होंने पश्चिमी बेड़े के बेड़ा संचालन अधिकारी के रूप में कार्य किया है।

उन्होंने 1 अगस्त, 2023 को वाइस एडमिरल के पद पर पदोन्नत होने पर पूर्वी नौसेना कमान के चीफ ऑफ स्टाफ का पदभार संभाला और संचालन, तकनीकी पहल, विदेशी सहयोग और बुनियादी ढ़ांचे के विकास की देखरेख की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित