विशाखापत्तनम , अक्टूबर 31 -- वाइस एडमिरल संजय भल्ला ने शुक्रवार को विशाखापत्तनम में आयोजित एक भव्य परेड में पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एफओसीआईएनसी) का पदभार ग्रहण किया।

श्री भल्ला ने वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर की सेवानिवृत्ति के बाद यह पदभार ग्रहण किया है। रक्षा मंत्रालय के एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस समारोह में जहाजों, पनडुब्बियों और अन्य प्रतिष्ठानों के सभी फ्लैग ऑफिसर और कमांडिंग ऑफिसर शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित