नयी दिल्ली , नवंबर 01 -- वाइस एडमिरल गुरचरण सिंह ने शनिवार को नौसेना के कार्मिक प्रमुख और वाइस एडमिरल बी. शिवकुमार ने नौसेना के 40वें 'चीफ ऑफ मटेरियल' के रूप में पदभार ग्रहण किया।
वाइस एडमिरल सिंह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (खड़कवासला) के पूर्व छात्र रहे हैं और उन्हें जुलाई 1990 में नौसेना में कमीशन मिला था। उन्होंने समुद्र और तट दोनों ही क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उन्होंने गनरी और मिसाइल विशेषज्ञ के रूप में भारतीय नौसेना के प्रमुख युद्धपोतों आईएनएस रंजीत और आईएनएस प्रहार पर सेवा दी है। फ्लैग ऑफिसर को तीन स्वदेश निर्मित युद्धपोतों में कार्य करने का विशेष गौरव प्राप्त है।
वाइस एडमिरल शिवकुमार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं और जुलाई 1987 में नौसेना में इलेक्ट्रिकल ऑफिसर के रूप में कमीशन मिला था। उन्होंने 38 वर्षों से अधिक की अपनी विशिष्ट और उल्लेखनीय सेवा के दौरान नौसेना मुख्यालय, मुख्यालय एटीवीपी, नौसेना डॉकयार्ड तथा विभिन्न कमांड मुख्यालयों में अनेक महत्वपूर्ण एवं नेतृत्व वाले पदों पर कार्य किया है। उन्होंने नौसेना के अग्रिम पंक्ति के युद्धपोत आईएनएस रंजीत, आईएनएस कृपाण और आईएनएस अक्षय पर भी सेवा दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित