मथुरा , जनवरी, 3 -- वाइल्डलाइफ एसओएस ने वर्ष 2025 में आगरा और उसके आसपास के क्षेत्रों में लगभग 1300 वन्य जीवों को सफलतापूर्वक बचाया है।

वन विभाग के सहयोग से, वाइल्डलाइफ एसओएस ने पूरे वर्ष व्यापक बचाव अभियान चलाए और बचाए गए जानवरों में 600 से अधिक सरीसृपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। इनमें मगरमच्छ, मॉनिटर लिज़र्ड और सांपों की कई प्रजातियां जैसे कि वुल्फ स्नेक, अजगर और कोबरा शामिल थे, जिनमें से कई आवासीय क्षेत्रों, स्कूलों, व्यावसायिक स्थलों और खेतों के अंदर पाए गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित