मेहसाणा , अक्टूबर 09 -- उत्तर गुजरात की वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस के शुभारंभ अवसर पर मेहसाणा में उपस्थित केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि गुजरात आंत्रप्रेन्योर की भूमि है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने मुख्यमंत्रित्व काल में विशिष्ट विजन के जरिये शुरू कराई गई वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट आज समग्र देश के लिए अनुकरणीय बनी है।
श्री वैष्णव ने कहा कि यह विरल नेतृत्व आज समग्र विश्व को नई दिशा तथा मार्गदर्शन दे रहा है। उन्होंने गुजरात के रेलवे नेटवर्क का विवरण देते हुए कहा कि पिछले केवल 11 वर्षों में गुजरात में 2764 किलोमीटर के नए रेलवे ट्रैक बने हैं, जो डेनमार्क के कुल नेटवर्क से भी अधिक हैं। इस समयावधि में राज्य में 1.46 लाख करोड़ रुपए का पूंजी निवेश आया है और अगस्त 2027 तक बुलेट ट्रेन शुरू करने का लक्ष्य है। इसमें तमाम सहयोग देने के लिए उन्होंने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
इसी प्रकार राज्य के चार महत्वपूर्ण सेमीकंडक्टर प्लांट का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में 1.25 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया है और जापान की अलग-अलग 30 कंपनियों ने इसके लिए उपयोगी कम्पोनेंट्स बनाने का आयोजन किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित