राजकोट , अक्टूबर 25 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के वांकानेर और मोरबी के बीच चलने वाली सभी डेमू ट्रेनें 26 अक्टूबर को रद्द रहेंगी।
मंडल रेल प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि तकनीकी कारणों के चलते 26 अक्टूबर को वांकानेर और मोरबी के बीच चलने वाली सभी डेमू ट्रेनें रद्द की गई हैं। रद्द की गयी डेमू ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 79452 मोरबी-वांकानेर, ट्रेन संख्या 79442 मोरबी-वांकानेर, ट्रेन संख्या 79454 मोरबी-वांकानेर, ट्रेन संख्या 79444 मोरबी-वांकानेर, ट्रेन संख्या 79446 मोरबी-वांकानेर, ट्रेन संख्या 79448 मोरबी-वांकानेर, ट्रेन संख्या 79441 वांकानेर-मोरबी, ट्रेन संख्या 79443 वांकानेर-मोरबी, ट्रेन संख्या 79453 वांकानेर-मोरबी, ट्रेन संख्या 79445 वांकानेर-मोरबी, ट्रेन संख्या 79447 वांकानेर-मोरबी, ट्रेन संख्या 79451 वांकानेर-मोरबी ट्रेनें 26 अक्टूबर को रद्द रहेंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित