चेन्नई, सितंबर 30 -- तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष एवं अभिनेता विजय ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एवं द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन को चुनौती दी कि वह उनसे बदला लें, लेकिन उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को बख्श दें।

उन्होंने कहा कि वह अब और अधिक जोश और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी राजनीतिक राह पर चलेंगे। उल्लेखनीय है कि उनका एक वीडियो संदेश उन आलोचनाओं के बाद आया है, जिनमें कहा गया था कि करूर भगदड़ में 40 लोगों के मारे जाने के बाद वह पीड़ितों और घायलों के परिवारों से मिले बिना चेन्नई चले गये और त्रिची हवाई अड्डे पर मीडिया से भी बचते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित