भोपाल , जनवरी 8 -- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का वस्त्र उद्योग विरासत के संरक्षण के साथ विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है। मध्यप्रदेश सरकार ने वस्त्र उद्योग को रोजगारपरक औद्योगिक विकास में सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। केंद्र सरकार से राज्य को औद्योगिक और निवेश के क्षेत्र में उल्लेखनीय सहयोग मिल रहा है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को गुवाहाटी में आयोजित वस्त्र मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। भारत का वस्त्र उद्योग-विकास, विरासत और नवाचार का ताना-बाना थीम पर आयोजित इस सम्मेलन में केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने जन्मदिवस पर मध्यप्रदेश के धार में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन किया था। यहां टेक्सटाइल पार्क और उद्योगों का एक साथ लोकार्पण होगा, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। मध्यप्रदेश में हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, चंदेरी और महेश्वरी साड़ी, ऑर्गेनिक कॉटन, मेनमेड फाइबर और टेक्निकल टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों में तेजी से कार्य हो रहा है। टेक्सटाइल वैल्यू चेन में राज्य में 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कराया जा चुका है, जिससे आने वाले समय में लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आगामी राष्ट्रीय वस्त्र सम्मेलन को मध्यप्रदेश में आयोजित करने का प्रस्ताव रखते हुए केंद्रीय वस्त्र मंत्री से उज्जैन में सम्मेलन कराने का आग्रह किया।
केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने मध्यप्रदेश में वस्त्रोद्योग के क्षेत्र में की जा रही पहलों की सराहना करते हुए कहा कि धार में बन रहे देश के पहले पीएम मित्र पार्क का कार्य तेजी से प्रगति पर है, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि कृषि के बाद टेक्सटाइल देश में सर्वाधिक रोजगार देने वाला सेक्टर है और प्रधानमंत्री श्री मोदी की नीतियों के कारण टेक्सटाइल निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित