नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- सरकार ने वस्त्र उद्योग के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के लिए नये आवेदन जमा करने की तिथि दिसंबर तक बढ़ा दी है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक सूचना के अनुसार उद्योग जगत के हितधारकों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया के मद्देनजर वस्त्र उद्योग के लिए पीएलआई योजना के तहत आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय का मकसद उद्योग जगत की बढ़ती रुचि को प्रोत्साहित करने के लिए संभावित निवेशकों को योजना का लाभ उठाने का एक और अवसर प्रदान करना है।

मंत्रालय ने योजना के लिए अगस्त में आवेदन प्रक्रिया शुरु की थी जिसमें मानव निर्मित रेशे (एमएमएफ) परिधान, एमएमएफ फैब्रिक्स और तकनीकी वस्त्र निर्माण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने के बाद, समय सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।

मंत्रालय ने इच्छुक आवेदकों से प्रस्ताव आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत करने को कहा है। सरकार का कहना है कि आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि बढ़ाना पीएलआई योजना के तहत निवेश के लिए उद्योगों की रूचि और घरेलू वस्त्र निर्माण क्षेत्र में बढ़ती मांग और विश्वास को और प्रोत्साहित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित