जयपुर , नवंबर 16 -- राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर के पिता एवं सीमा सुरक्षा बल के पूर्व कमांडेंट हरभान सिंह पटेल के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की हैं।

श्रीमती राजे ने जयपुर स्थित उनके निवास पर पहुंचकर श्री पेटल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

इस अवसर पर श्रीमती राजे ने कहा कि श्री पटेल ने अपने सेवाकाल में सीमा पर कई दुश्मनों को मार गिराने का काम कर साहस का परिचय दिया। उन्हें अपनी वीरता के लिए कई बार सम्मानित भी किया गया। श्री.पटेल ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धों में भाग लेकर दुश्मनों को अपनी बहादुरी से सबक सिखाया।वह अपने अदम्य साहस और शौर्य की मिसाल थे, जिन्होंने अपनी सेवा निवृत्ति के बाद भी पूर्व सैनिकों की मदद के लिए बहुत काम किया और वह अंतिम समय तक सैनिक संस्थाओं से सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित