चेन्नई , अक्टूबर 28 -- उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने मंगलवार को कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की जरुरत है।

उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार अपने गृहनगर की यात्रा पर आये श्री राधाकृष्णन का कोयंबटूर सिटीजन फोरम ने यहां आयोजित एक सम्मान समारोह में भव्य अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

उद्योग जगत के श्रमिकों और किसानों को देश की वृद्धि और विकास की रीढ़ बताते हुए उन्होंने कहा कि आधुनिकीकरण श्रमिकों को खत्म नहीं करता, बल्कि यह उद्योग के विकास में योगदान देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित