विजयवाड़ा , दिसंबर 29 -- चंद्रबाबू नायडू सरकार के तहत 2025 के दौरान आंध्र प्रदेश में 11.28 प्रतिशत की विकास दर दर्ज की गयी है। सरकार की ओर से सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान में कहा गया कि विकास की यह रफ्तार जनकल्याण और विकास दोनों को संतुलित करने की वजह से हासिल हुई। सरकार ने तल्लिकी वंदनम कार्यक्रम के तहत 67.27 लाख विद्यार्थियों को फायदा पहुंचाने के लिए 10,090 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी। बयान में कहा गया कि महिलाओं को सशक्त बनाने के मकसद से राज्य सरकार ने 15 अगस्त को राज्य निगम की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा के लिए स्त्री शक्ति योजना शुरू की, जिसे लाखों महिलाओं ने सराहा। अब तक 3.25 करोड़ महिलाओं ने मुफ्त यात्रा की है और सरकार ने इस मद पर 1,144 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित