देहरादून , जनवरी 05 -- उत्तराखंड विशेष कार्य बल पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नीलेश आनन्द भरणे ने सोमवार को पुलिस के वर्ष 2025 में किये गये उल्लेखनीय कार्यों का ब्योरा मीडिया के सामने पेश करते हुए कहा कि पिछले साल एक जनवरी से 31 दिसम्बर तक एसटीएफ ने कुल 18 इनाम अपराधी, 54 ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया और 'ड्रग्स फ्री देवभूमि' अभियान में कुल 22:86 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किये।
श्री भरणे ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वर्ष 2025 में संगठित अपराध, इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी, शस्त्र एवं नशीले पदार्थों की तस्करी, नकली दवाइयों के अवैध कारोबार, साइबर अपराध, वन्यजीव तस्करी तथा अन्य गंभीर अपराधों के विरुद्ध निरंतर एवं प्रभावी कार्यवाहियाँ की गई हैं। इन अभियानों का उद्देश्य राज्य में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना एवं आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में एसटीएफ टीमों द्वारा विभिन्न अपराधों में संलिप्त 18 इनामी एवं लंबे समय से फरार अपराधियों को देश के विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार किया गया। इनमें जनपद चमोली में हत्या के मामले में 25 वर्षों से फरार दो लाख रुपये के इनामी अभियुक्त सुरेश शर्मा की गिरफ्तारी उल्लेखनीय है। इसके अतिरिक्त भारतीय दण्ड विधान एवं अन्य अधिनियमों के अंतर्गत वांछित कुल 26 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत 20 पिस्टल, 02 तमंचे, 24 मैगजीन एवं 63 जिंदा कारतूस बरामद कर 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जबकि कुख्यात गैंगस्टर विनीत शर्मा उर्फ चीनू पंडित गैंग के दो शूटरों को तीन पिस्टल, एक तमंचा और 12 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
आईजी, एसटीएफ के अनुसार, बीते वर्ष रुड़की क्षेत्र में जमीनों की अवैध खरीद-फरोख्त के मामलों में बाल्मीकी गैंग के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर, गैंग के सक्रिय सदस्यों मनीष उर्फ बॉलर, पंकज अष्टवाल व निर्देश पत्नी रजनीश को कनखल जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। साथ ही अभियोग की विवेचना के दौरान, प्रकाश में आये अभियुक्त शेर सिंह, हसन जैदी और आकाश सक्शेना को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि नकली दवाइयों के अवैध कारोबार में संलिप्त 12 सक्रिय अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, 658 आउटर बॉक्स, 2400 ग्राम जिंक पाउडर, 263 किलोग्राम पैरासिटामोल पाउडर, 12.540 गोली एवं 16,200 जायडस गोलियां जब्त की गईं। उन्होंने बताया कि इसी दौरान, छह अवैध फैक्ट्रियों को सील किया गया तथा साईं फार्मा के बैंक खाते में लगभग 14 करोड़ रुपये के संदिग्ध लेन-देन की जांच कर अग्रिम कार्यवाही की गई।
श्री भरणे ने बताया कि एसटीएफ ने एक वर्ष में वन्य जीव जंतु अधिनियम के अंतर्गत, पांच भालू की पित्त, पांच नाखून एवं एक हाथी दांत बरामद कर छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जबकि आर्मी वर्दी के दुरुपयोग में एक अभियुक्त को फर्जी पहचान पत्र सहित गिरफ्तार किया गया। तनिष्क शोरूम लूट कांड (3.70 करोड़ रुपये) में वांछित अभियुक्त मो. राहुल उर्फ मो. शाकीब निवासी बिहार को गिरफ्तार किया गया। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने का प्रलोभन देन के क्रम में अभियुक्त हाकम सिंह व पंकज गौड़ को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, धामावाला बाजार, देहरादून में 22,000 से अधिक नकली सिगरेट बरामद की गई। जबकि थाना प्रेमनगर के बिधोली क्षेत्रान्तर्गत एक रिजॉर्ट में छापेमारी कर जुआ/कसीनो से संबंधित अवैध गतिविधियों में संलिप्त 09 व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि बीते वर्ष देहरादून जिले के पटेलनगर थाना क्षेत्र में रह रहे पांच बंगलादेशी नागरिकों को डिपोर्ट किया गया। अंतरराष्ट्रीय अवैध हथियार आपूर्ति से जुड़े अभियुक्त कामरान अहमद को महाराष्ट्र अपराध शाखा के साथ दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने साइबर अपराध के विभिन्न क्षेत्रों से कुल नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, सिम कार्ड एवं नकदी बरामद की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित