नयी दिल्ली , दिसंबर 28 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि वर्ष 2025 में देश ने कई क्षेत्रों में ऊंची छलांग लगाई है और अनेक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है जिसके लिए इस वर्ष को याद किया जाएगा।

श्री मोदी ने रेडियो पर प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम ",मन की बात" की 129वीं कड़ी में देश को संबोधित करते हुए रविवार को कहा कि 2025 ने कई उपलब्धियां दी है जिसके कारण पूरी दुनिया में भारत ने अपनी असाधारण और मजबूत छाप छोड़ी है।

उन्होंने कहा कि इस साल ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया में अपनी विशेष छाप छोड़ी है और भारत ने दुनिया को बता दिया कि वह अपनी रक्षा के लिए किसी भी सीमा तक जा सकता है। इसी तरह का जज्बा वंदे मातरम् के 150वें साल पर भी देखने को मिला और इसी का परिणाम है कि देशवासियों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसी तरह से खेल में हमारी क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियनशिप जीती, भारत की बेटियों ने क्रिकेट का विश्व कप जीता, विज्ञान और अंतरिक्ष क्षेत्र में भी भारत ने लंबी छलांग लगाई। साल 2025 में हुए प्रयागराज महाकुंभ ने पूरी दुनिया को चकित किया और साल के अंत में अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम ने हर भारतीयों को गर्व से भर दिया। इस साल भारत ने दुनिया को और ज्यादा आत्मविश्वास दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित