लखनऊ , दिसम्बर 05 -- उत्तर प्रदेश में मनरेगा के अंतर्गत गांवों में कराए गए पक्के निर्माण कार्यों का भुगतान 2023 से अब तक नही हुआ है। ग्राम प्रधान संगठन (उत्तरप्रदेश) के मुताबिक मनरेगा के अंतर्गत पक्के निर्माण कार्यों के मद में पूरे प्रदेश में 3500 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। ऐसे में आने वाले समय मे पंचायत चुनाव को देखते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडेय ने मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जल्द भुगतान कराने की मांग की है।

शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडेय ने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत गांवों में पक्के निर्माण कार्यों में स्कूल की चहारदीवारी, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूलों की मरम्मत जैसे कई कार्य कराए गए हैं। इन कार्यों के एवज में खर्च हुई रकम का भुगतान अभी तक नही हुआ है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश का तकरीबन 3500 करोड़ रुपए बकाया है।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पंचायत चुनाव होने हैं। यदि जनवरी तक भुगतान नही होता है तो फिर चुनाव बाद भुगतान जल्दी नही होता है। दूसरे जो बजट आता भी है, उसमें पहले ब्लॉक प्रमुख द्वारा कराए गए कार्यों का भुगतान हो जाता है। ऐसे में प्रधान वंचित रह जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित