भोपाल , नवम्बर 19 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंडोनेशिया में आयोजित विश्व शारीर निर्माण एवं काया खेल प्रतियोगिता 2025 में स्वर्ण पदक जीतने पर इंदौर की सुश्री वंदना ठाकुर को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सुश्री ठाकुर ने 55 प्लस किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुश्री वंदना ठाकुर की यह उल्लेखनीय उपलब्धि प्रदेश के खिलाड़ियों और युवाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी व्यक्त की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित