चंडीगढ़ , नवंबर 16 -- चंडीगढ़ में रविवार सुबह फिटनेस और मातृत्व जागरूकता को लेकर 'वर्ल्ड प्रीमैच्योरिटी डे' पर साइकलगिरि द्वारा आयोजित 'राइड इन साड़ी' साइक्लोथॉन ने शहर की सड़कों को उत्साह, ऊर्जा और सांस्कृतिक अंदाज से भर दिया। साड़ी में साइकिल चलाती महिलाएं, पंजाबी गीतों पर झूमते कदम और स्वास्थ्य संदेशों से भरा माहौल इस आयोजन को अनोखा और यादगार बना गया।

वर्ल्ड प्रीमैच्योरिटी डे के अवसर पर साइकलगिरि ने शनिवार को रंगारंग "राइड इन साड़ी" साइक्लोथॉन का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं में फिटनेस, निवारक स्वास्थ्य जांच और प्रारंभिक गर्भावस्था देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, ताकि प्रीमैच्योरिटी जैसे जोखिमों को कम किया जा सके।

इस अभियान का नेतृत्व साइकलगिरि की अध्यक्ष और कंसल्टेंट ऑब्स्टेट्रिशियन एवं गायनोकोलॉजिस्ट डॉ. सुनैना बंसल ने किया। साइक्लोथॉन सुबह सात बजे मदरहुड चैतन्या, सेक्टर 44 से शुरू होकर सुखना झील तक लगभग 10 किलोमीटर तक चला। कार्यक्रम को पूर्व आईएमए अध्यक्ष, मेडिकल डायरेक्टर और हेड ऑफ पीडियाट्रिक्स डॉ. नीरज कुमार, और डॉ. पूनम गर्ग ने फ्लैग-ऑफ किया।

आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नीरज कुमार ने यहां जारी बयान में कहा, " साड़ी पहनकर साइक्लिंग करना संतुलन और दृढ़ता का प्रतीक है -बिल्कुल उसी तरह जैसे एक प्रीमैच्योर शिशु का जीवन संघर्ष। यह राइड माताओं, केयरगिवर्स और हमारे एनआईसीयू टीमों को समर्पित है, जो हर छोटे योद्धा के साथ खड़ी रहती हैं। जागरूकता, फिटनेस और समय पर देखभाल अनेक गर्भावस्था जटिलताओं को रोक सकती है, और ऐसे आयोजन समुदाय तक यही संदेश पहुंचाते हैं।"इसमें 100 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस संदेश को मजबूती दी कि सक्रिय रहना, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांचें-स्वस्थ गर्भावस्था और स्वस्थ शिशु की आधारशिला हैं। साइक्लोथॉन के पश्चात प्रतिभागियों ने ऊर्जा से भरपूर ज़ुम्बा सेशन में हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित