नयी दिल्ली , जनवरी 08 -- देश के टॉप बॉक्सर, जिनमें वर्ल्ड चैंपियन मीनाक्षी हुड्डा, दो बार की वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन, वर्ल्ड बॉक्सिंग कप गोल्ड मेडलिस्ट हितेश गुलिया और अन्य शामिल हैं, गुरुवार को गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा में अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में आसान जीत के साथ एलीट पुरुष और महिला नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंच गए।

यह पहली बार है कि पुरुष और महिला नेशनल चैंपियनशिप एक ही जगह पर एक साथ हो रही हैं और देश भर से 600 बॉक्सर पुरुष और महिलाओं के लिए 10-10 वेट कैटेगरी में हिस्सा ले रहे हैं।

ऑल इंडिया पुलिस की मीनाक्षी (महिलाओं का 45-48 किग्रा) ने पंजाब की कशिश मेहता को 5:0 से हराया, जबकि निकहत (48-51किग्रा) ने मणिपुर की लांचेनबी चानू टोंगब्रम को इसी अंतर से हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित