नयी दिल्ली , अक्टूबर 12 -- रेलवे ने कहा है कि पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर किसी तरह की भगदड़ नहीं मची थी और ना ही किसी की मृत्यु हुयी है।

रेलवे ने रविवार रात बताया कि यहां पर एक महिला की गलती से गिर गयी, जिसके कारण तीन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

रेलवे की ओेर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आज शाम बर्धमान स्टेशन के फुटओवर ब्रिज से प्लेटफार्म संख्या चार की ओर सामान्य गति से जा रही एक महिला एफओबी की सीढ़ियों पर संतुलन खो बैठी और गिर पड़ी। महिला के गिरने के बाद उसका भार एफओबी की सीढ़ियों पर बैठे अन्य यात्रियों पर भी पड़ा और वे भी संतुलन खोकर नीचे गिर पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित