चंडीगढ़ , अक्टूबर 15 -- भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी वाई. पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम उनकी आत्महत्या के नौवें दिन बुधवार को पीजीआई, चंडीगढ़ में किया गया।

परिजनों द्वारा शव की पहचान के बाद पूर्वाह्न 9.40 बजे मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू की। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया वीडियोग्राफी के माध्यम से रिकॉर्डिंग की गयी, जो लगभग चार घंटे चली।

पोस्टमॉर्टम के बाद अपराह्न 2.20 बजे शव को सेक्टर-24 स्थित उनके आवास पर लाया गया। शाम चार बजे सेक्टर-25 श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जायेगा।

श्री पूुरन कुमार की पत्नी भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने पोस्टमॉर्टम की सहमति दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जांच निष्पक्ष होगी। उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमॉर्टम समय पर और पारदर्शी तरीके से किया गया, जिसमें डॉक्टरों की टीम, एक बैलिस्टिक विशेषज्ञ और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी थी, ताकि सभी सबूत सुरक्षित रहें।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट विशेष जांच टीम को सौंपी जायेगी। परिवार और अधिकारियों ने जांच में निष्पक्षता सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है और हरियाणा सरकार ने कहा कि दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

गौरतलब है कि श्री पूरन कुमार ने कुछ दिनों आत्महत्या कर ली थी, उन्होंने सुसाइड नोट में वरिष्ठ अधिकारियों पर जाति के आधार पर उनकी उत्पीड़न करने और कैरियर में बाधा पहुंचाने के आरोप लगाये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित