हैदराबाद , अक्टूबर 29 -- वरिष्ठ पत्रकार सीआर नायडू का बुधवार सुबह हैदराबाद में निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। श्री नायडू वृद्धावस्था संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे।

श्री नायडू ने 50 साल पहले तिरुपति (संयुक्त आंध्र प्रदेश के अंतर्गत) में पत्रकारिता में कदम रखा था। वह स्वास्थ्य समस्याओं के कारण कुछ समय से हैदराबाद में रह रहे थे। उन्होंने हैदराबाद के बिरनडुडा में अपनी दत्तक पुत्री के घर पर अंतिम सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित