बेंगलुरु , अक्टूबर 05 -- वरिष्ठ पत्रकार एवं पद्म भूषण से सम्मानित टीजेएस जॉर्ज का रविवार को यहां हेब्बल विद्युत शवदाह गृह में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दा रमैया ने समारोह में स्वयं उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

जॉर्ज के पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया, जो पत्रकारिता और सार्वजनिक जीवन में उनकी दशकों लंबी सेवा के प्रति श्रद्धांजलि थी। अंतिम संस्कार से पहले पुलिस ने तीन राउंड की तोपों की सलामी दी।

जॉर्ज को याद करते हुए श्री सिद्दारमैया ने कहा, "टीजेएस जॉर्ज भारतीय पत्रकारिता में एक महान हस्ती थे। उनके समर्पण, निष्ठा और साहस ने ऐसे मानक स्थापित किए जो आने वाली पीढ़ियों के मीडियाकर्मियों का मार्गदर्शन करेंगे। उनके तीखे और निडर लेखन ने सात दशकों के असाधारण करियर में लोकतंत्र को मजबूत किया और सार्वजनिक बहस को समृद्ध किया।"एशियावीक पत्रिका के संस्थापक और एक अत्यंत सम्मानित स्तंभकार रहे जार्ज को साहित्य और शिक्षा में उनके योगदान के लिए उन्हें 2011 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित