नयी दिल्ली , नवंबर 22 -- दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने कहा कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए समर्पित है तथा उनके जीवन को सुगम बनाने के लिए लगातार शिविर लगाये जायेंगे।

श्री इंद्राज ने शनिवार को बवाना के क़ुतुबगढ़ में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत करीब 160 वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अंत्योदय संकल्प की दिशा में कार्यक्रम में उच्च गुणवत्ता वाले करीब 13 लाख रुपये के उपकरणों का वितरण हुआ। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को पिछले आठ महीनों में पूर्ववर्ती सरकार के पांच वर्षों से भी आधिक सहायक उपकरण दिये गये।

उन्होंने वीरांगना झलकारी बाई कोली को नमन करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार समाज की महान विभूतियों, वीरांगनाओं और शहीदों को उचित सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पहली बार दिल्ली सरकार की सम्मान सूची में ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों के नाम दर्ज किए जा रहे हैं जिन्हें पिछली किसी भी सरकार ने स्थान नहीं दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित