हरिद्धार , दिसंबर 28 -- उत्तराखंड के हरिद्धार में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रविवार को थाना बहादराबाद पुलिस ने क्षेत्र में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों से संवाद स्थापित किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार के निर्देशानुसार जिले भर में वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, कुशलक्षेम और साइबर अपराधों से बचाव को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत बहादराबाद पुलिस टीम ने आनंदमय सोसाइटी, शांतरसा, बहादराबाद में निवासरत वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम ने वरिष्ठ नागरिकों का हाल-चाल जाना तथा उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस सहायता हर समय उपलब्ध है।

इसी दौरान वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराधों के विभिन्न तरीकों-जैसे फर्जी कॉल, ओटीपी व लिंक फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी आदि-के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और इनसे सतर्क रहने की अपील की गई। साथ ही, घरेलू नौकरों एवं नौकरानियों का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन कराने के महत्व को भी रेखांकित किया गया।

पुलिस ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, विश्वास और जागरूकता को मजबूत करने के उद्देश्य से इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित