हनुमानगढ़ , अक्टूबर 18 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाने में राज्य सरकार द्वारा 13 वर्ष पहले बस अड्डे के लिये आरक्षित की गयी 21 बीघा से अधिक भूमि पर कथित भू-माफिया द्वारा कब्जा करने और अवैध निर्माण करने के मामले में एक अधिकारी और एक सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के खिलाफ इस्तगासा के जरिये मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि जोधपुर उच्च में दायर जनहित याचिका के आधार पर पुलिस ने बीकानेर में पदस्थापित नगर नियोजन अधिकारी राकेश मातवा और भादरा में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पवन कुमार के खिलाफ निजी स्वार्थ के लिए पद के दुरुपयोग के आरोप में भादरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक वीरचंद को सौंपी गयी है।
भादरा में वार्ड नंबर नौ निवासी परिवादी र्ड पोस्टमास्टर याकूब अली ने आरोप लगाया है कि इन अधिकारियों ने भू-माफिया के साथ मिलीभगत करके सरकारी रिपोर्टों में हेरफेर किया, जिससे आरक्षित भूमि पर दो कॉलोनियां विकसित हो चुकी हैं और लाखों की संपत्ति का अनुचित लाभ पहुंचाया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित