चंडीगढ़ , अक्टूबर 14 -- हरियाणा सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में मंगलावर को बड़ी कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार, सुसाइड नोट में लगाए गए आरोपों और परिवार के बयानों को ध्यान में रखते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया है।
पुलिस ने इस मामले में डीजीपी समेत उन सभी अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है जिनके नाम सुसाइड नोट में उल्लेखित हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित