मुंबई , अक्टूबर 02 -- वयोवृद्ध गांधीवादी, स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी विचारक डॉ. गुणवंतराय गणपतलाल पारिख, जिन्हें जीजी पारिख के नाम से भी जाना जाता है, का गुरुवार को मुंबई में 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने ग्रांट रोड स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनका निधन महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के अवसर पर हुआ, जिनका वे जीवन भर गहरा सम्मान करते रहे।

1923 में जन्मे डॉ. पारिख 30 दिसंबर, 2023 को 100 वर्ष के हो गए। वे अपनी पीढ़ी के अंतिम स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे। शिक्षा से एक चिकित्सक, उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम, गोवा मुक्ति आंदोलन, संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में भाग लिया और आपातकाल के खिलाफ भी मजबूती से खड़े रहे। उन्हें दो बार जेल जाना पड़ा, एक बार 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान जब वे सेंट जेवियर्स कॉलेज में छात्र थे, और फिर 1975 में आपातकाल के दौरान।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित