उदयपुर , जनवरी 06 -- राजस्थान में उदयपुर संभाग में वन संरक्षण एवं अंगदान के प्रति जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से ग्रीन पीपुल सोसायटी द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला 'पेडल टू जंगल' का नवां संस्करण' साइक्लिंग अभियान का शुभारंभ नौ जनवरी को होगा।
ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर ने मंगलवार को यहां बताया कि नौ से 11 जनवरी तक उदयपुर. कुंभलगढ. राजसमंद. पाली और आसपास के वन क्षेत्रों में आयोजित होने वाले इस अभियान का शुभारंभ फतहसागर झील की पाल पर होगा जिसमें साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रकृति संरक्षण और जीवनदान. ये दोनों ही समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। 'पेडल टू जंगल' के माध्यम से हम लोगों को जंगलों की रक्षा और अंगदान जैसे मानवीय विषयों से जोड़ना चाहते हैं।" श्री भटनागर ने बताया कि सोसायटी द्वारा अंगदान को समर्पित यह तीसरा साइकिलिंग अभियान है, जिसे विश्व वन्यजीव निधि, भारत का भी समर्थन प्राप्त है। अभियान के तहत विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रम, संवाद एवं सहभागिता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित