चंडीगढ़ , दिसंबर 08 -- 'ग्रीनिंग पंजाब मिशन' के तहत राज्य में मौजूदा जंगलों और पेड़ों की सुरक्षा, विकास और विस्तार को बढ़ावा देने के लिए वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग ने राज्यभर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 12,55,700 पौधे लगाए है।

कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने सोमवार को बताया कि कई नई पहलों के तहत 12,55,700 पौधे लगाए गए हैं। इनमें शहरी जंगलात के अंतर्गत लगाए गए 3,31,000 पौधे शामिल हैं, जिनमें संस्थागत भूमि पर पौधे लगाना और कृषि वानिकी (लिंक सड़कों के साथ लगते खेतों में एक कतार में पौधे लगाना), 2,50,000 पॉपलर/ड्रेक तथा तीन लाख सफेदा के पेड़ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, कंटीली तार लगाकर वनों का विकास करने और 'नानक बगीचियां' विकसित करने के तहत 20,800 पौधे लगाए गए हैं। साथ ही, औद्योगिक संस्थानों में 46,500 पौधे तथा स्कूलों में 1,44,500 पौधे लगाए गए हैं। इसके अलावा 1,62,900 लंबे पौधे भी लगाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित