ऋषिकेश , जनवरी 09 -- उत्तराखंड के वन मंत्री सुबोध उनियाल ने शुक्रवार को कहा कि रिषीकेश पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों की बढ़ती आवाजाही और मानव-वन्यजीव संघर्ष की लगातार सामने आ रही घटनाओं को देखते हुए वन विभाग ने ठोस कदम उठाए हैं।

श्री सुबोध उनियाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

वन मंत्री ने ऋषिकेश में आज सुबह पत्रकारों को बताया कि संवेदनशील इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा सोलर लाइट और बुश कटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे अंधेरे और झाड़ियों में छिपे खतरे को कम किया जा सकेगा और जंगली जानवरों की चहलकदमी पर नजर रखना आसान होगा।

उन्होंने कहा कि मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने में केवल विभाग ही नहीं, बल्कि आम जनता की भी अहम जिम्मेदारी है।

श्री उनियाल ने लोगों से अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा रखने और झाड़ियों को पनपने न देने की अपील की। साथ ही उन्होंने जंगलों की सीमाओं पर खाद्य अपशिष्ट न डालने का आग्रह किया, क्योंकि इससे जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आकर्षित होते हैं और संघर्ष की घटनाएं बढ़ जाती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित