रायगढ़ , अक्टूबर 23 -- छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के तमनार वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी तस्करों के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये की अवैध लकड़ी बरामद की।

मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर विभाग ने सराईपाली के गौरमुड़ी राजस्व क्षेत्र में दबिश दी, जहां जंगल के भीतर छिपाकर रखी गई साल प्रजाति की 85 नग लकड़ियां बरामद की गईं।

वन अधिकारियों के मुताबिक जब्त लकड़ियों की कुल मोटाई लगभग 21 घन मीटर है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लकड़ियां अवैध रूप से काटी गई थीं और तस्कर इन्हें रात के अंधेरे में अन्य जिलों में पहुंचाने की फिराक में थे।

विभाग ने मौके से लकड़ियों को जब्त कर लिया है और मुख्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। इस कार्रवाई के बाद इलाके के तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले कुछ महीनों से गौरमुड़ी क्षेत्र में अवैध कटाई की घटनाएं बढ़ रही थीं, जिसके चलते विभाग ने निगरानी बढ़ाई थी। अधिकारियों ने बताया कि अब इस इलाके में पैट्रोलिंग और निगरानी और भी सख्त की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित