सूरजपुर , जनवरी 13 -- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकासखंड के वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील नृत्य का मामला सामने आने के बाद विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया और रेंजर को कारण बताओ नोटिस दिया है।

विभाग ने यह जानकारी मंगलवार को मीडिया को दी।

यह मामला सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग की छवि धूमिल होने और शासकीय मर्यादा के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

वन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार डिप्टी रेंजर रविशंकर तिवारी एवं वनपाल शैलेश टीना लकड़ा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं, रामानुजनगर के तत्कालीन रेंजर आर.सी. प्रजापति को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला वन मंडल अधिकारी (डीएफओ) ने वीडियो में दिखाई दे रहे सभी व्यक्तियों की पहचान एवं जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में डीएफओ द्वारा पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर प्राथमिकी दर्ज करने की अनुशंसा भी की गई है।

उल्लेखनीय है कि कुमेली स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस में कथित रूप से आयोजित अश्लील डांस का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद विभागीय स्तर पर हड़कंप मच गया। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि शासकीय परिसरों में इस तरह की गतिविधियां पूरी तरह अस्वीकार्य हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित