बलौदाबाजार , अक्टूबर 22 -- ) छत्तीसगढ़ में बलौदबाजार जिले के बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में वनकर्मियों की चेतावनी को नजर अंदाज करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया और हाथी के हमले में समीपस्थ ग्राम हरदी निवासी कनकु राम (68) की मौत हो गयी।

यह घटना बुधवार शाम लगभग चार बजे घटित हुयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक कनकु राम किसी कार्यवश जंगल की ओर गया था। मौके पर मौजूद वन विभाग बेरियर चौकीदार नन्द कुमार ध्रुव ने उसे पहले ही आगाह किया था कि आगे हाथियों का झुंड है और बेरियर पार न करने की चेतावनी दी थी, लेकिन चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए कनकु राम आगे बढ़ गया। इसके बाद हाथी ने अचानक हमला कर दिया। हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। सूचना पाकर वन परिक्षेत्र अधिकारी अश्वनी पड़वार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई पूरी की। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए कसडोल भेजा गया।

वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि अभ्यारण्य क्षेत्र या उसके आसपास जाते समय सावधानी बरतें, वन्यजीवों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर निर्देशों का पालन करें और किसी भी परिस्थिति में बेरियर पार करने से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित