उमरिया , अक्टूबर 01 -- मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में 27 सितंबर को अवैध रेत खनन और परिवहन को रोकने पर वन रक्षक पर किये गये हमले के सात आरोपियों को चंदिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि वन विभाग की टीम के साथ वन रक्षक रमाशंकर चौधरी (27) वन भूमि से ट्रैक्टरों द्वारा अवैध रेत खनन और परिवहन रोकने के लिए गए थे। तभी खनन माफिया के लोगों ने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। हमले में वन रक्षक रमाशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सत्येन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, सुखेन्द्र सिंह, आशू सिंह, निरंजन सिंह, अंकित सिंह और राहुल सिंह शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित