देहरादून , नवंबर 11 -- अठाईसवीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम बुधवार के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम रायपुर में होने जा रहा है।

जिसकी तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल आज देर शाम महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की मेजबानी करना देवभूमि उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है। यह प्रतियोगिता राज्य की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के साथ-साथ उत्तराखंड की पहचान को भी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाएगी।

सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड आज खेल, पर्यावरण और पर्यटन के क्षेत्र में तेज गति से आगे बढ़ रहा है। इस तरह के आयोजनों से राज्य के युवाओं में उत्साह ,अनुशासन की भावना जागृत होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित