बैतूल , नवम्बर 9 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई-आठनेर वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार रात बीट झुनकारी के कक्ष क्रमांक 592 के पास गश्ती के दौरान विभागीय टीम ने रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा। ट्रैक्टर चालक संदीप कुमार, जो हिवरखेड़ का निवासी है, वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस सहायता ली गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली को पहले मोर्शी थाने में सुरक्षित रखा गया और बाद में आठनेर वन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया।

जांच में यह पाया गया कि अवैध खनन स्थल मध्यप्रदेश की सीमा के भीतर स्थित है। वन विभाग ने इस मामले में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 2, 26(1)(छ), 41 और 52 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है। जब्त की गई वनोपज (रेत) का मूल्य लगभग 5535 रुपए आंका गया है।

कार्रवाई में वनपाल संतोष कुमरे और वनरक्षक दल की अहम भूमिका रही। विभाग ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और अवैध रेत परिवहन पर निगरानी और कड़ी करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित