बहराइच , नवंबर 15 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच के वन विभाग ने आज एक आदमखोर भेड़िए को गोली मारकर खत्म कर दिया है, जिसने दो दिन पहले एक तीन वर्षीय मासूम को अपने जबड़े में उठा लिया था। यह घटना कैसरगंज तहसील के लोधन पुरवा ग्राम में घटित हुई, जहाँ मृतक बच्ची जाह्नवी अपने घर के सामने खेल रही थी।
वन विभाग की टीम लगातार आदमखोर भेड़िए की तलाश कर रही थी। शनिवार को करीब चार बजे ड्रोन की सहायता से भेड़िए की लोकेशन का पता चला। रिपोर्ट के अनुसार, जब वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू करने का प्रयास किया, तो भेड़िया भागने लगा, जिसके बाद टीम ने उसे गोली मार दी।
प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर भेड़िए की लोकेशन मिली थी, जिसके चलते उसकी मौत हुई। वन विभाग ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित