बालोद , नवम्बर 10 -- त्तीसगढ में वन अधिकार प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय समन्वयक एवं एम.आई.एस. सहायक की नियुक्ति हेतु साक्षात्कार की तिथि 12 नवम्बर निर्धारित की गई है।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि पात्र-अपात्र सूची जारी किए जाने के उपरांत पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अपर कलेक्टर के कक्ष क्रमांक 46 में दोपहर 03 बजे से आयोजित किया जाएगा। पात्र अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अपने सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पारंपरिक वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 तथा नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिला एवं अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय समन्वयक (समन्वयक वन अधिकार अधिनियम) तथा दो एम.आई.एस. सहायक (सहायक वन अधिकार अधिनियम) की नियुक्ति की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित