बहराइच , अक्टूबर 04 -- उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को बहराइच में वन्यजीव के हमले के शिकार बुजुर्ग दंपति के परिजनो से मुलाकात कर उन्हे सांत्वना प्रदान की और सरकार से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
श्री शाही ने विकास खण्ड फखरपुर के वन्य जीव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान वे ग्राम उच्चापाही (भिरगूपुरवा) एवं मझारा तौकली पहुंचे और हाल ही में वन्य जीव हमले में मारे गए वृद्ध दम्पत्ति छेद्दन एवं उनकी पत्नी मुनकिया के परिजनों से भेंट की। मंत्री ने मृतक दम्पत्ति के पुत्र छब्बर व ओमप्रकाश से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें अनुमन्य अहेतुक सहायता का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होने पंचायत भवन मझारा तौकली में संचालित अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा चिकित्सकीय सुविधाओं और एण्टी रेबीज़ इंजेक्शन की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी को निर्देश दिया कि प्रभावित ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आवश्यक औषधियां वितरित कराई जाएं।
वन्य जीवों की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रभारी मंत्री ने प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव को निर्देशित किया कि प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रभावित क्षेत्रों को हिंसक वन्य जीवों की समस्या से मुक्त कराया जाए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित