नयी दिल्ली , नवंबर, 7 -- राष्ट्रगीत 'वन्दे मातरम् 'की 150वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेतृत्व ने बधाई देते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया ।

श्रीमती गुप्ता ने कहा कि यह गौरवशाली अवसर हमारे आत्म गौरव, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय पुनर्जागरण का अद्वितीय क्षण है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पाेस्ट में कहा "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में देश "विकसित भारत" के महाअभियान की ओर सुदृढ़ गति से बढ़ रहा है। वन्दे मातरम् का यह अनंत राष्ट्र-प्रेम हमें 'राष्ट्र प्रथम' की भावना और सामूहिक संकल्प के साथ नये भारत के निर्माण हेतु प्रेरित कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित