भरतपुर , जनवरी 10 -- राजस्थान में धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में झिरी गांव में ट्रैक्टर से रौंदकर एक वनरक्षक की हत्या करने के आरोपी को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गुरुवार को देर रात बजरी माफिया ट्रेक्टर चालक रामसेवक गुर्जर ने झिरी नाके पर वनरक्षक जीतेन्द्र सिंह शेखावत पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया था। जिससे शुक्रवार देर रात उनकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी के अन्य सहयोगी और बजरी भरने वाले एवं चालक की तलाश की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित