गोरखपुर , अक्टूबर 08 -- हर वर्ष की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपावली के पावन पर्व पर वनटांगिया ग्रामवासियों के साथ दीपोत्सव मनाएंगे।
मुख्यमंत्री 20 अक्टूबर को जंगल तिनकोनिया नंबर.3 वनटांगिया गांव पहुंचेंगे, जहां वे ग्रामीणों के साथ दीप जलाकर, मिठाई बांटकर और उपहार वितरित कर दीपावली की खुशियाँ साझा करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियाँ जोरों पर हैं। जिलाधिकारी दीपक मीणाए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर और मुख्य विकास अधिकारी शाश्वत त्रिपुरारी ने बुधवार को वन टांगिया तिनकोनिया नंबर 3 में चौपाल लगा कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री हर वर्ष की तरह इस बार भी वनटांगिया ग्रामवासियों के बीच दीपावली मनाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। वनटांगिया समाज को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
एसएसपी राज करन नय्यर ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक.चौबंद रखी जा रही है। कार्यक्रम स्थलए आवागमन मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि सबकुछ शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हो।
सीडीओ शाश्वत त्रिपुरारी ने बताया कि गांव को दीपोत्सव की भावना के अनुरूप सजाया जा रहा है। सड़क,बिजली,पेयजल और साफ.सफाई की सभी व्यवस्थाएं पूरी की जा रही हैं। मुख्यमंत्री के साथ ग्रामवासी दीप जलाकर 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का संदेश देंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित