रायसेन , दिसंबर 10 -- मध्यप्रदेश में रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज स्थित रातापानी टाइगर रिज़र्व में सोमवार रात वन अमले पर एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने हमला कर दिया। यह घटना टाइगर रिज़र्व के कोर एरिया में शराब और मुर्गा पार्टी रोकने के दौरान हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है।
जानकारी के अनुसार, नशे में धुत बदमाशों ने वनकर्मियों पर ताबड़तोड़ हमला किया, जिससे वे जान बचाकर वन चौकी की ओर भागे। इसके बाद बदमाश चौकी में घुस गए और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की। हालात बिगड़ने पर वनकर्मी दोबारा भागकर सड़क की ओर पहुंचे।
बदमाशों का उत्पात लंबे समय तक चलता रहा। आरोपियों ने स्टेट हाईवे पर फॉरेस्ट का नाका भी बंद कर दिया, जिससे घंटों वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मंडीदीप पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित