बड़वानी/खरगोन , अक्टूबर 19 -- मध्यप्रदेश में बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने अवैध रूप से वध हेतु महाराष्ट्र ले जाए जा रहे 54 गोवंश बरामद किए हैं। इस दौरान वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है।

बिजासन पुलिस चौकी प्रभारी रोहित पाटीदार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर घेराबंदी कर एक कंटेनर वाहन को रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन में क्रूरता पूर्वक भरे गए 54 गोवंश मिले, जिन्हें पुलिस ने मुक्त कराया।

उन्होंने बताया कि मौके से उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले के कोसीकलां निवासी ट्रक चालक शाहिद अब्बासी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि शाहिद को शिवपुरी में दो व्यक्तियों ने यह वाहन सौंपकर महाराष्ट्र के मालेगांव पहुंचाने के निर्देश दिए थे। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

इसी प्रकार खरगोन जिले के बलकवाड़ा थाना क्षेत्र में भी अवैध गोवंश परिवहन के दो प्रकरण दर्ज किए गए। पुलिस ने क्रूरता पूर्वक परिवहन किए जा रहे नौ गोवंशों को मुक्त कराया। एक मामले में वाहन चालक अंगलेश सेनानी, निवासी निवाली (जिला बड़वानी) को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित