नयी दिल्ली/हैदराबाद , नवंबर 07 -- म्यांमार के म्यावाड्डी में साइबर अपराध में फंसे तेलंगाना के ग्यारह निवासियों को केंद्र सरकार की मदद से सुरक्षित भारत वापस लाया गया है।

बचाए गए नागरिक गुरुवार रात भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक विशेष विमान से दिल्ली पहुँचे और शुक्रवार को विदेश मंत्रालय (एमईए) के अधिकारियों द्वारा ग्रेटर नोएडा में राज्य के प्रतिनिधियों को आधिकारिक तौर पर सौंप दिए गये। बचाए गए समूह में हैदराबाद, करीमनगर और वारंगल जिलों के लोग शामिल हैं। उनके आगमन के बाद विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने उन्हें नयी दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन ले जाने से पहले सत्यापन और संक्षिप्त पूछताछ की।

तेलंगाना सरकार के प्रतिनिधियों ने तुरंत अस्थायी आवास की व्यवस्था की और हैदराबाद तक उनकी आगे की यात्रा का समन्वय किया। राज्य सरकार ने म्यांमार में सक्रिय साइबर धोखाधड़ी नेटवर्क से अपने नागरिकों को वापस लाने में केंद्र के त्वरित हस्तक्षेप के लिए आभार व्यक्त किया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आधिकारिक व्यवस्था के अनुसार बचाए गए लोग आज रात हैदराबाद के लिए रवाना होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित